Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -26-Jan-2023 जय जय राजस्थान

जय जय राजस्थान  


आओ,आज सुनाऊं सबको गाथा राजस्थान की 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान । जय जय राजस्थान  ।। 

ये है अपना भरतपुर जो सिंहद्वार कहलाता है 
राजा सूरजमल की गाथा बच्चा बच्चा गाता है 
ब्रज चौरासी के पावन क्षेत्रों में ये भी आता है 
"लोहागढ" के नाम से ये दुनिया में जाना जाता है 

डीग के सुंदर महल सुनाते बातां इसकी शान की 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान  । जय जय राजस्थान ।। 

आगे बढते हैं तब आता जिला धौलपुर प्यारा है 
चंबल के बीहड़ में पनपा जनजीवन यहां सारा है 
"मुचकुंद गुफा" में कालयवन श्रीकृष्ण प्रभु से हारा है 
"बलुआ पत्थर" ने मुगलों का स्थापत्य निखारा है 

बाड़ी सरमथुरा के जोशीले वीरों की आन की 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान  । जय जय राजस्थान ।। 

"जगरौटी" के नाम से जाना जाता जिला करौली है 
सबके मन को भाने वाली मीठी यहां की बोली है 
कैला मैया के आंगन में "लांगुरिया" की टोली है 
"मदन मोहन" महाराज ने भर दी सब भक्तों की झोली है 

श्री महावीर जी करें कृपा अब सकल विश्व कल्यान की 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान  । जय जय राजस्थान  ।। 

हठी हम्मीर ने खिलजी को रणथम्भौर में दम दिखलाया है 
टाइगर सेंक्चुरी ने सवाई , माधोपुर चमकाया है 
"अमरेश्वर महादेव" से झरनों ने अमृत बरसाया है 
रणथ भंवर के राजा ने घर घर से न्यौता पाया है 

घुश्मेश्वर महादेव चौथ माता के पर्व पुरान की 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान  । जय जय राजस्थान  ।। 4 

कछवाहों की नगरी दौसा के कहते इतिहास को 
आभानेरी बावड़ी के , अतुलित शिल्प विकास को 
मेंहदीपुर बालाजी हरते जन जन के संताप को 
सिकंदरा की कला ने चमकाया पत्थर व्यवसाय को 

पीली लूगड़ी सिंबल बन गई मीणा के पहचान की 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान  । जय जय राजस्थान। । 5 

पिंकसिटी कहते हैं जिसको जयपुर शहर विशाल है 
जयगढ नाहरगढ आमेर के महलों से ये मालामाल है 
जंतर-मंतर हवामहल का शिल्प बहुत कमाल है 
फीणी घेवर रबड़ी से आ जाता यहां भूचाल है 

शिलालेख बैराठ का कहता गाथा अशोक महान की 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान  । जय जय राजस्थान  ।। 6 

राठ और मेवात मिलाकर मत्स्य क्षेत्र कहलाता है 
जगन्नाथ , पाण्डुपोल भर्तहरि मंदिर इसमें आता है 
बहरोड़ नीमराणा भिवाड़ी उद्योगों को भाता है 
मिल्क केक अलवर का पूरा भारत मिलकर खाता है 

चंद्रप्रभु का धाम तिजारा औद्योगिक चौपानकी 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान ।  जय जय राजस्थान  । । 7 

झुंझुनू जबर लड़ाका घर घर वीर जवान पनपता है 
नवलगढ की हवेलियों से वैभव खूब झलकता है 
खेतड़ी के तांबे के दम पर पूरा जिला दमकता है 
राजनीति, शिक्षा, नौकरी सब में अग्रणी रहता है 

बिट्स पिलानी में पढती है मेधा सकल जहान की 
यह धरती है मीरा की और वीर प्रताप महान की 
जय जय राजस्थान  । जय जय राजस्थान । । 8 

खाटू नरेश की नगरी पावन सबके मन को भाती है 
"जीण माता" सब जनता पर 


   13
15 Comments

Sachin dev

29-Jan-2023 08:14 AM

आदरणीय अन्तिम पंक्ति को पूर्ण करे,🙏

Reply

बहुत ही सजीव और कलात्मक चित्रण राजस्थान की माटी का

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

28-Jan-2023 10:33 AM

हार्दिक अभिनंदन आदरणीय

Reply

Wahhh बहुत ही खूबसूरत और उम्दा रचना

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

28-Jan-2023 10:33 AM

धन्यवाद जी

Reply